शिक्षाविद डॉक्टर डीएन मिश्रा को कुलपति ने किया सम्मानित

 


नवादा 15 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा विधि महाविद्यालय नवादा के प्राचार्य तथा मगध विश्वविद्यालय विधि संकाय के डीन डॉक्टर डीएन मिश्रा को उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक उपभोक्ता संरक्षण के लिए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति ने सम्मानित किया ।

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी शाही ने शुक्रवार को डॉ डी एन मिश्रा की किताब कंज्यूमर प्रोटक्शन को स्वीकार करते हुए उन्हें सम्मानित किया। कुलपति प्रोफेसर शाही ने कहा कि डॉक्टर डीएन मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक कंज्यूमर प्रोटक्शन से उपभोक्ताओं का एक बहुत बड़ा संरक्षण होगा ।

उन्होंने कहा कि जागरूक उपभोक्ता ही अपना हक को हासिल कर सकते हैं ।डॉक्टर मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक उपभोक्ताओं में जागरूकता पैदा करने के मामले में भी मिल का पत्थर साबित होगी। इस सम्मान के लिए डॉक्टर मिश्रा को नवादा जिले के अधिवक्ताओं तथा बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है ।अधिवक्ता अंजनीकांत मिश्रा, संजय मिश्रा ,मांडवी कुमारी ,कॉलेज कर्मी संतोष कुमार ,इंदू झा,वेद पांडेय आदि ने उन्हें बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा