शांति समिति की बैठक संपन्न, दुर्गा पूजा के दौरान डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

 


भागलपुर, 05 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सन्हौला थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा के को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन ने की।

बैठक में कहलगांव के पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार राव, सन्हौला थानाध्यक्ष चन्दन कुमार, एसआई प्रमोद दास, महेश प्रसाद यादव और एएसआई राजीव कुमार सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभी से आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ दुर्गा पूजा के मेला का आनंद लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस त्योहार को मिल-जुलकर मनाने का समय है और इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव ने जानकारी कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने आश्वासन दिया कि मेला के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

उन्होंने चेतावनी दिय कि मेला में शांति भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शामिल सभी लोगों ने प्रशासन का सहयोग करने का वचन दिया और दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए अपने सुझाव भी रखे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर