शहीदों के द्वारा दी गई अमृत कलश की हुई पुष्पांजलि एवं दीपांजलि

 


भागलपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शनिवार को रेड क्रॉस रोड आदमपुर स्थित शहीद कैप्टन निर्भय कुमार सिंह के आवास पर भागलपुर जिला के जितने भी प्रखंड से अमृत कलश इकट्ठा हुआ है। उसको एकत्रित किया गया एवं शहीद परिवार के घर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमृत कलश का दीपांजलि एवं पुष्पांजलि किया।

इसी अमृत कलश को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने बताया कि युवा मोर्चा के सारे कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे एवं शहीदों की घर की दी हुई मिट्टी को प्रदेश नेतृत्व एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को दी जाएगी। हर एक राज्य एवं प्रत्येक जिले से आई इसी मिट्टी से अमृत वाटिका की नींव प्रधानमंत्री द्वारा रखी जायेगी।

उल्लेखनीय हो कि पूरे भारतवर्ष में यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के हर कोने से पहुंचने वाले 7500 अमृत कलश से 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में अमृत वाटिका राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास बनाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा