शहीद की विधवा को बीडीओ ने दिया 11 लाख का चेक
Dec 27, 2023, 19:27 IST
नवादा, 27 दिसम्बर(हि. स.)।बिहार सरकार सैनिक कल्याण निदेशालय गृह विभाग ने बुधवार को नवादा जिले के नरोमुरार गांव के शहीद चंदन कुमार के निकटतम आश्रित पत्नी शिल्पी कुमारी को ग्यारह लाख रुपए का चेक मुहैया कराया। अनुग्रह भुगतान राशि जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, वारिसलीगंज के द्वारा उनके निवास स्थान पर हस्तगत कराया गया।
11 लाख रुपये का चेक बुधवार की शाम उनके निवास स्थान पर जाकर हस्तगत कराया गया। शहीद चंदन काफी ही गरीब परिवार के थे उनके परिजनों को रहने के लिए एक घर भी नहीं है टूटी-फूटी मिट्टी और कपड़े के घर में गुजारा कर रहे हैं जिस कारण आम रूप से उन्हें मदद की बहुत जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा