शराब की तस्करी और ट्रक से वसूली करते हैं सांसद : गोपाल मंडल

 


भागलपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल और भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल के बीच जुबानी जंग अब तेज हो गई है। जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सांसद अजय मंडल अफीम का खेती किया करते थे। बिजली का तार चोरी करके बेच देते थे। रात में रेल पटरी के पास पड़ा लोहा चोरी करके बेचते थे देसी शराब बनाते थे। अब ट्रक पासिंग करवाते हैं और वसूली करते हैं।

विधायक ने सांसद अजय मंडल पर कई गम्भीर आरोप लगाए। साथ ही कहा कि झारखंड का शराब वही पीते होंगे। उनका खानदान गलत काम मे लगा रहता है। बिहार में शराबबंदी है और हम विधानसभा में शपथ भी लिए थे न पियेंगे न पीने देंगे। इतना ही नहीं जदयू विधायक ने कहा कि भागलपुर में जितना काम चल रहा है, अजय मंडल सब पर जाँच बैठा देता हैं और वूसली करते हैं। धमकी देकर पैसा मांगता हैं। एक बार इंजीनियर से पैसा मांगा था। इसका धंधा ही पैसा मांगना है। उल्लेखनीय हो कि विधायक ने बीते दिनों सांसद पर कई आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद अजय मंडल ने कहा था कि गोपाल मंडल झारखंड से आने वाला पानी पीकर बहक जाते हैं। इसपर गोपाल मंडल फिर आग बबूला हो गए और अपने सांसद को खरी खोटी सुना दी।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर