वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी ने विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क
वैशाली, 19 अप्रैल (हिं.सं.)। वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी ने क्षेत्र के वैशाली विधानसभा इलाके में शुक्रवार को विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत आम और खास लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एनडीए के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर जनसंपर्क किया।
एनडीए को इस बार फिर अपार समर्थन मिलने का भरोसा लोग भी दे रहे हैं । पूछे जाने पर एनडीए उम्मीदवार वीणा देवी ने बताया कि लोगों का प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहा है और रहेगा। साथ ही साथ कहा कि मोदी सरकार का सपना पूरा होकर रहेगा। लोग इस चुनाव में जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करेंगे। युवाओं में खासकर देशभक्ति की भावना है और सच्चे देशभक्त के रूप में सभी लोग मोदी सरकार को समर्थन देने का वादा कर रहे हैं। हमारे विरोधी लगातार कोशिश कर ले लेकिन कामयाबी उनको हासिल नहीं होगा। जनता मोदी के साथ है और मोदी के सहयोगी दलों को ही मतदान करेगी। चाहे महागठबंधन कुछ भी कर ले।
करीब दो दर्जन से अधिक गांव में जनसंपर्क के दौरान एनडीए उम्मीदवार के साथ-साथ मुन्ना सिंह, बबलू सिंह, शमीम अख्तर सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/चंदा