वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 24वीं बैठक में केवीके की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा

 


अटारी के निदेशक डॉ. अंजनी ने दिए वैज्ञानिकों को आवश्यक सुझाव

नवादा ,4 नवम्बर (हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल के लोकनायक जेपी आश्रम अवस्थित राजेन्द्र भवन में कृषि विज्ञान केंद्र ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रमआ सोखोदेवरा,नवादा के सौजन्य से शनिवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 24 वीं बैठक आयोजित की गई। जिसका उदघाटन ग्राम निर्माण मंडल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार,अटारी जोन-4 पटना के निदेशक डॉ० अंजनी कुमार,आईसीएआर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ० मोनोब्रुल्लाह,कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० रंजन कुमार सिंह एवं संस्था के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार एवं कोषाध्यक्ष दिलीप मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में सबसे पहले कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० रंजन कुमार सिंह के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्यवाही को प्रस्तुत किया गया,तत्पश्चात वर्ष 2023-24 के प्रगति कार्यों को विस्तृत रूप से पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस दरम्यान किसान प्रतिनिधियों एवं प्रगतिशील किसानों ने कृषि एवं पशुपालन विभाग से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी उठाया। जिसका जवाब कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों तथा जिला से आए विभिन्न विभाग के सम्बंधित पदाधिकारियों द्वारा दिया गया।

बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अटारी जोन-4 पटना के निदेशक डॉ० अंजनी कुमार ने कहा कि आज के दौर में किसानों एवं युवाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के अलावे पशुपालन को अपनाना होगा। साथ ही विभिन्न प्रकार के नवीनतम तकनीकों जैसे-उद्यमिता विकास,फल एवं सब्जी संरक्षण,मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा आदि पर वृहत तौर पर किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता है। ताकि किसानों एवं ग्रामीण युवाओं में आत्मनिर्भता बढ़ सके। इसके लिए उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से किसानों के बीच नियमित रूप से पहुंचकर यथासंभव जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया।

बैठक में उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के सभी विभागों के वैज्ञानिकों से बारी बारी से उनके क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक सुझाव दिए। इसके पूर्व अटारी के निदेशक डॉ० अंजनी कुमार एवं ग्राम निर्माण मण्डल के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार के द्वारा केवीके,ग्राम निर्माण मण्डल के सौजन्य से अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत चयनित महुलियाटांड़ गांव के पांच लोगों के बीच सिलाई मशीन,लगभग 50 किसानों के बीच आलू का बीज तथा दो पशुपालक के बीच सोनाली नस्ल के 100 मुर्गियों तथा उसके खाने पीने के बर्तन सेट का वितरण किया।

बैठक में केवीके द्वारा मुद्रित कराए गए कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित तीन पत्रिका का भी विमोचन किया गया। मौके पर एनआरसी,लीची मुजफ्फरपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ० भाग्या विजयन,बिहार पशु चिकित्सा विश्व विद्यालय के पशु पोषण विभाग के अध्यक्ष डॉ० पंकज कुमार सिंह,शेखपुरा केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० प्रमोद चौधरी,जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन,नावार्ड के डीडीएम सुशांत रौशन,आत्मा नवादा के परियोजना निदेशक अभिषेक कुमार,टीभीओ डॉ० हरिशंकर शरण समेत कृषि विज्ञान केंद्र के सभी वैज्ञानिक समेत दर्जनों किसान प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा