वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन
Jun 26, 2024, 17:33 IST
भागलपुर, 26 जून (हि.स.)। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को भागलपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम परिसर में जमकर हंगामा किया है। प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना था कि सरकारी कर्मचारी को सरकार के द्वारा लागू सातवां वेतन का लाभ दिया जा रहा है। हमें भी यह लाभ दिया जाए।
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लड्डू हरि ने कहा कि जिस तरह सभी सरकारी कर्मचारी को सातवां वेतन दिया जा रहा है। हमें भी भी सातवां वेतन का लाभ मिले। नगर निगम के द्वारा उसको पूरी करने का आदेश पारित हो गया है। लेकिन अभी हमलोगों को छठा वेतनमान ही दिया जा रहा है। हम लोगों की मांग है कि हमें भी वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। यदि हमें नहीं दिया जाता है तो हम लोग आंदोलन के लिए तैयार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा