वृक्ष में रक्षा सूत्र बंधकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
भागलपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बच्चों ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सोमवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों में रक्षा सूत्र का बंधन किया।
इस अवसर संचालक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि यह पर्व प्रेम के साथ एक दूसरे की रक्षा के संकल्प के रूप में मनाया जाता है। इसलिए बच्चों ने प्रकृति की रक्षा के लिए अपने संकल्पना को साकार करने के लिए वृक्षों में रक्षा सूत्र बंधन किया। जिससे शुद्ध पर्यावरण मिल सके। इस कार्यक्रम में प्रभारी वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी, शारिका निगार, छात्रा अंजलि, प्रियम, सोनाक्षी, सोनाली, खुशी, जूली, ज्योति, मनीषा, राखी सहित सभी छात्राओं ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी