विहिप एवं बजरंग दल ने पाक पोषित इस्लामी आतंकवाद का पुतला फूंकाविहिप व बजरंग दल ने पाक पोषित इस्लामी आतंकवाद का पुतला फूंका
आवेदन भेजकर राष्ट्रपति से की कार्रवाई की मांग
नवादा, 13 जून(हि. स.)।माता वैष्णो देवी यात्रा करने गए श्रद्धालुओं भरी बस पर 9 जून को जम्मू काश्मीर में पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों के द्वारा की गई कायराना हमले में 10 निर्दोष हिन्दू श्रद्धालुओं की मौत की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस्लामी आतंकवाद का पुतला गुरुवार को फूंकते हुए कार्रवाई की मांग की।
सम्पूर्ण भारतवर्ष को स्तब्ध कर देने वाली इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की कौआकोल प्रखण्ड इकाईं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीओ को ज्ञापन सौंपकर महामहिम राष्ट्रपति से हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने तथा इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक व कठोर कदम उठाने तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो,ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का निर्देश देने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद व इस्लामिक आतंकवाद का कौआकोल बाजार में विरोध मार्च कर जेपी चौक के पास पुतला दहन किया। विहिप के प्रखण्ड मंत्री राजीव कुमार एवं बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विरोध मार्च कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने कहा कि जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है लेकिन लगता है आतंकवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का कायराना कृत्य करके इस्लामिक आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है।
मौके पर विहिप के जिला मंत्री अभिमन्यु कुमार,जिला सह संयोजक मुकेश कुमार,कौआकोल के संघ कार्यवाह गजाधर प्रसाद, मनोहर,कुन्दन,दीपक विद्यार्थी,राहुल शुक्ला,मंटू समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा