विषहरी पूजा को लेकर आमसभा का आयोजन
भागलपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। जिले के लालूचक भट्ठा रोड स्थित एक विवाह भवन में रविवार को आगामी विषहरी पूजा को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया। इस आमसभा की अध्यक्षता विषहरी महरानी केन्द्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष भोला प्रसाद मंडल ने की और आम सभा का संचालन पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विरेश कुमार मिश्रा ने शिरकत किया। साथ ही समिति के संरक्षक पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव भी मौजूद रही।
आमसभा में सभी मेड़पती सहित पुराने कमिटी के साथ साथ कुछ नये सदस्य भी शामिल रहे। इस आम सभा में वुडको के द्वारा जल नल योजना को लेकर जो सड़क काट कर जगह जगह गड्ढा कर दिया गया है। इसपर चर्चा की गई। साथ ही मूर्ति विसर्जन के समय बिजली की तार भी बाधा पहुंचाती है, वहीं भोलानाथ पुल के पास जो कार्य चल रहे हैं इसको लेकर मूर्ति विसर्जन के रूट परिवर्तन भी हो सकते हैं। इसके लिए समिति के द्वारा जिला प्रशासन को इसकी सूचना देने का निर्णय लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी