विभिन्न मांगों को लेकर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन

 


भागलपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में सफाईकर्मियों ने जनक्रांति परिषद इकाई के बैनर तले अपने मांगों को लेकर शुक्रवार से मोर्चा खोल दिया है। सभी सफाईकर्मियों ने अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की।

इस दौरान अस्पताल प्रबंधन के सफाईकर्मियों का कहना है कि हम लोग विगत 2006 से लगातार सफाई का कार्य यहां करते चले आ रहे हैं। चाहे किसी भी तरह की आपदा हो उसमें हमलोग अपने जान को जोखिम में डालकर भी मायागंज अस्पताल में सफाई का कार्य करते चले आ रहे हैं। अचानक नया फरमान जारी होता है और प्राइवेट कंपनी को मायागंज अस्पताल के सफाई करने का जिम्मा दे दिया गया। इस कारण अब हम लोगों के वेतन में भी कटौती की जा रही है। कई सफाई कर्मियों को कार्य से निकाला भी जा रहा है।

इसका हमलोग पुरजोर विरोध करते हैं। अचानक हमलोगों को कार्य से निकालने से ऐसे सफाई कर्मी कैसे अपने परिवार को चलाएंगे और क्या करेंगे। हमें अस्पताल के कार्य से वंचित न किया जाए और वेतन भी वृद्धि की जाए। इसके लिए हम लोग आज मायागंज अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक से अपनी मांगों को लेकर वार्ता करने आए हैं। उन लोगों ने बताया कि हम लोग अपनी मांगों को लेकर नगर आयुक्त और जिलाधिकारी से भी मिलेंगे। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग चुप नहीं बैठने वाले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा