विभाग स्तरीय सेवक सेविका प्रतिभा विकास वर्ग
भागलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर के परबत्ती स्थित श्री रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को प्रथम बार दो दिवसीय सेवक-सेविका प्रतिभा विकास वर्ग का शुभारंभ कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार दीपक, सह प्रांत प्रचारक आशीष कुमार, विभाग प्रमुख विनोद कुमार, नरगा विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नीरज कौशिक, नरगा शिशु मंदिर प्रभारी राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष विकल कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार नंदन के द्वारा दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया। तत्पश्चात भैया-बहनों द्वारा सरस्वती वंदना किया गया।
प्रधानाचार्य राजेश कुमार नंदन ने मंचासीन पदाधिकारियों का परिचय व सम्मान किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक आशीष कुमार ने वर्ग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उद्देश्य को बताया। सेवक- सेविकाओं के लिए आयोजित यह प्रतिभा विकास वर्ग निश्चित रूप से उन्हें एक आदर्श नागरिक बनने में अहम भूमिका निभाएगा तथा अपने मूल्यों की पहचान करने में मदद करेगा। इस तरह के प्रतिभा विकास वर्ग का आयोजन सेवक- सेविकाओं को कर्तव्यनिष्ठ बनाएगा तथा देशभक्ति की भावना को भी प्रज्वलित करेगा।
विद्यालय एवं विद्या भारती संगठन की रीति नीति से अवगत कराने हेतु सर्वप्रथम विभाग प्रमुख विनोद कुमार ने सेवक सेविका प्रतिभा विकास वर्ग के उद्देश्य को रखा। विद्यालय के विकास का बोध में अपनी भूमिका पर अपने विचार रखे। आप सभी विद्या मंदिर की रीड के हड्डी जैसे हैं। जैसे आपका व्यवहार होगा वैसे ही हमारे भैया, बहन भी सीखेंगे। उन्होंने कहा विद्यालय में हमारा व्यवहार भैया-बहनों के साथ कैसा हो, आचार्य के साथ कैसा हो। हम सभी चालक और परिचालक वेश में ही विद्यालय की गाड़ियां चलाएं। जीवन शैली, वेशभूषा, सेवाभाव और समर्पण विषय को रखते हुए नरगा शिशु मंदिर प्रभारी राजेश कुमार ने आभार ज्ञापन करते हुए कहा कि यह विद्या मंदिर मेरा है। जिस प्रकार से मैं अपने घर में रहता हूं उसी प्रकार से मैं अपने विद्यालय में भी कार्य करूंगा। इस प्रतिभा विकास वर्ग में पूरे भागलपुर विभाग से कुल 120 सेवक- सेविकाओं ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा