विपिन मंडल बने भागलपुर जिला परिषद के नए अध्यक्ष, लॉटरी से हुआ फैसला

 


भागलपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में जिले को आखिरकार नया नेतृत्व मिल गया है। शुक्रवार को कड़े और रोमांचक मुकाबले के बाद विपिन मंडल को जिला परिषद अध्यक्ष चुना गया। चुनाव में विपिन मंडल और अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह आमने-सामने थे, जहां दोनों प्रत्याशियों को बराबर 15-15 वोट मिले। मतों की बराबरी होने के कारण निर्वाचन नियमों के तहत लॉटरी कराई गई। लॉटरी में विपिन मंडल का नाम निकलने के बाद उन्हें जिला परिषद अध्यक्ष घोषित किया गया। परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाइयों का तांता लग गया।

गौरतलब है कि इससे पहले जिला परिषद अध्यक्ष रहे मिथुन कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में नाथनगर से विधायक निर्वाचित हो गए थे। विधायक बनने के बाद उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष पद छोड़ दिया था तभी से यह पद रिक्त चल रहा था।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन मंडल ने जिला परिषद सदस्यों और मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे सभी को साथ लेकर भागलपुर के विकास, पंचायतों के सशक्तिकरण और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। यह चुनाव परिणाम जिला परिषद के इतिहास में एक यादगार और रोचक घटना के रूप में देखा जा रहा है,जहां बराबरी के मतों के बाद लॉटरी के जरिए नेतृत्व का फैसला हुआ। जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद जहां एक ओर जीत का जश्न मनाया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर समाहरणालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिला परिषद सदस्य शिव कुमार मंडल अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। यह घटना समाहरणालय के मुख्य गेट पर उस समय हुई। जब नवनिर्वाचित अध्यक्ष के समर्थक जीत का जश्न मना रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चुनाव परिणाम घोषित होते ही माहौल उत्साह से भर गया था। इसी दौरान जिला परिषद सदस्य शिव कुमार मंडल की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे समाहरणालय गेट पर ही बेहोश हो गए। उन्हें गिरता देख मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्यों और अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य जिला परिषद सदस्य मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए शिव कुमार मंडल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि चुनावी तनाव और अत्यधिक उत्साह के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि चिकित्सकीय जांच के बाद ही उनकी स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर