विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी
भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज में मौनी अमावस्या के दिन रविवार को करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न योजनाओं का स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल और नगर उप सभापति नीलम ने उद्घाटन नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया।
उद्घाटन किए गए योजनाओं में कृष्णानंद स्टेडियम में मंच, चार दिवारी, स्ट्रीट लाइट आदि शामिल हैं। वहीं नारायणपुर गांव में विधायक ने छठ घाट, सड़क और नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस मौके विधायक ने बताया कि इन योजनाओं से स्थानीय लोग काफी लाभान्वित होंगे।
आसपास के इलाकों एवं शहर के लोगों के बच्चों को खेलने की सुविधाएं मिलेंगी। इससे गांव में खुशी की लहर है। इस मौके पर लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार, शशि भूषण कुमार, डब्लू मंडल, राजेश राम सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर