विकसित भारत बनाने की दिशा में एक मजबूत नींव है जी राम जी योजना : ईं शैलेन्द्र
भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। बिहपुर प्रखंड के एनडीए कार्यालय बिहपुर में रविवार को विकसित भारत रोजगार आर आजीविका मिशन की गारंटी ग्रामीण/वी बीजी राम जी को लेकर भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता किया।
इस मौके पर बिहपुर विस के भाजपा विधायक ईं.शैलेंद्र भी उपस्थित थे। वहीं प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नवगछिया भाजपा जिला मंत्री सह नवगछिया पुलिस जिला वीबी जी राम जी के प्रभारी रूपेश रूप ने कहा कि प्रति ग्रामीण परिवार को मिलने वाले अकुशल मजदूरी रोजगार की कानूनी गारंटी को साल में सौ से बढ़ाकर 25 दिन कर देता है। किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए राज्यों को बुआई और कटाई के मौसम के दौरान 60 दिनों तक कृषि कार्य विराम घोषित करने का अधिकार है। श्री रूप ने कहा कि यह विराम सलाना 125 दिनों की कानूनी गारंटी को कम नहीं करता है। इससे किसानों और श्रमिक हितों में संतुलन बना रहेगा। केंद्र की मोदी सरकार ने यूपीए शासन के दौरान मनरेगा से इसमें चार गुणा अधिक बजट दिया। इसके बावजूद मनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया। मनरेगा में मजदूर के बदले ठेकेदार और मशीन काम करता था। इसको लेकर 23 राज्यों में जांच के बाद जी राम जी के लाया गया है। श्री रूप ने कहा कि मोबाईल जीपीएस ने कार्यों का पता चलेगा। हर हफ्ते काम की जानकारी आमलोगों के बीच सार्वजनिक होगी। वर्ष में दो बार पंचायतवार जांच होगी व एआई के द्वारा भी इसमें गड़बड़ी की जांच होगी।
वहीं विधायक ई.शैलेंद्र ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने के दिशा में जी राम जी एक मजबूत नींव है। इसको लेकर भाजपा के नेता से लेकर कार्यकर्ता व्यापक स्तर में गांव गांव व टोले टोले में जाकर श्रमिकों और आमलोगों को जी राम जी की पूरी जानकारी भी देगें।
इस मौके पर नवगछिया पुलिस जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रो.गौतम, मंडल अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी, दिलीप महतो, बाल्मिकी मंडल, दिलीप सिंह, रंजीत गुप्ता, अजय उर्फ माटो, रंजन चौधरी सहित अन्य कई भाजपा नेताओं की उपस्थिति थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर