विकसित नवादा ही मेरी प्राथमिकता : विवेक ठाकुर
नवादा, 5 जून (हि स)। नवादा के नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा है कि नवादा का चौमुखी विकास ही हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगाउंगा। वे जीत के बाद बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब मैंने नामांकन किया उस समय ही संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की कल्पना की है। उनकी परिकल्पनाओं से जोड़ते हुए मेरी कल्पना विकसित नवादा की थी। इसे हर कीमत पर साकार करूंगा ।उन्होंने कहा कि नवादा के मतदाताओं ने उन्हें कृपा पूर्वक वोट देकर सांसद बनाया है ।इसके लिए मैं जीवन भर आभारी रहूंगा ।
विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा में विकास के साथही रोजगार के अवसर दिलाए जाएंगे। ताकि हमारे युवा खुशहाली का जिंदगी जी सकें ।उन्होंने कहा कि किसानों के लिए भी कई योजनाएं लाई जाएगी। ताकि कृषि प्रधान इलाके में बेहतर खेती हो सके ।जिससे किसानों में समृद्धि फैले।
हिदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा