वार्ड पार्षद ने अवैध रूप से घर पर किया कब्जा, पीड़ित सपरिवार बैठा भूख हड़ताल पर

 


भागलपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जन कल्याण करने वाले जनप्रतिनिधि अब गरीबों के घर को कब्जे में करने लगे हैं। मामला भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत परबत्ती पासी लेन नगर -निगम वार्ड नंबर तेरह का है। जहां भागलपुर नगर -निगम वार्ड नंबर तेरह के दबंग वार्ड पार्षद रंजीत मंडल ने मोती लाल साह के घर को कब्जे में ले लिया है। घर को खाली कराने को लेकर मकान मालिक मोती लाल साह ने प्रशासन से लेकर वार्ड पार्षद से कई बार विनती आरजू किया लेकिन घर खाली नहीं हो सका। अंत में मोती लाल साह के सभी परिवार बुधवार को घर के समीप आपने नन्हे मुन्हें बच्चों के साथ पढ़ाई के उम्र में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे गये हैं।

भूख हड़ताल पर बैठे मोती लाल साह एवं उनके परिजन ने कहा कि भागलपुर नगर -निगम के लब्बू पासी लेन परबत्ती के वार्ड पार्षद रंजीत कुमार को मकान तीन वर्ष के लिए किराये पर दिया गया था। समय पूरा होने से कई वर्ष बीत गए लेकिन मकान खाली नहीं कर रहा है। मकान खाली कराने को बोलने पर जान मारने की धमकी एवं छः लाख रुपए की मांग करता है। अन्यथा जान मारने की धमकी देता है। दबंग वार्ड पार्षद की रवैया को देख मोती लाल साह के सभी परिजन डरे सहमे हुए हैं। उल्लेखनीय हो कि पूर्व में वार्ड पार्षद रंजीत कुमार महिला के साथ मारपीट एवं शराब मामले में जेल जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी