वजीरगंज क्रिकेट टीम ने राधेबिगहा टीम को 45 रनों से हराया
नवादा, 02 जनवरी (हि.स.)। डॉ भीमराव अंबेडकर फुटबॉल स्टेडियम कोनिबर के मैदान में केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न जगहों से 16 टीम भाग ले रही हैं। मंगलवार को इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन जमुयारा पंचायत के सरपंच मनीष कुमार रंजन एवं ग्लोबल कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के डायरेक्टर गौतम सिंह द्वारा किया गया।
उद्घाटन मैच क्रिकेट टीम राधेबिगहा एवं क्रिकेट टीम वजीरगंज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर वजीरगंज क्रिकेट की टीम ने खेलना प्रारम्भ किया और 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी राधेबिगहा क्रिकेट टीम 11 ओवर 4 गेंद पर 103 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इस मैच में वजीरगंज टीम से बद्री कुमार का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा। उन्होंने अपने टीम को 65 रनों का सहयोग देकर जीत दिलाने में कामयाब हुआ उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया।
वजीरगंज टीम के तरफ से कप्तान गुलशन कुमार और राधेबिगहा टीम की तरह से बाल्मीकि कुमार ने कप्तानी निभाई काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। काफी संख्या में दर्शक चौका छक्का लगाए जाने पर ताली बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे। सरपंच मनीष कुमार के तरफ से छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों को 50 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन धर्मवीर कुमार और नीतीश कुमार द्वारा किया गया है। इस मौके पर प्रभाकर कुमार, अमरजीत कुमार समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे। उद्घाटन के बाद सरपंच ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इससे आपसी भाईचारे का भी बढ़ावा मिलता है। हर युवा को क्रिकेट खेलना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द