लॉज में रह रहे छात्र ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
Dec 15, 2023, 15:40 IST
भागलपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र क्षेत्र के उर्दू बाजार लेन स्थित शिवगंगा कॉलोनी में पिंटू कुमार के लॉज में रहने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी लोगों को शुक्रवार सुबह हुई। मृतक की पहचान बांका जिला अंतर्गत बौंसी के रहने वाले प्रमोद मांझी के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है। मृतक यहां लाज में रहकर पढ़ाई करता था। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर तातारपुर थाना और विश्वविद्यालय थाना की पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। साथ ही एफएसएल की टीम भी जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है। उधर पुलिस द्वारा मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द