रोजगारोन्मुखी युवा ही कर सकते समृद्ध भारत का निर्माण: कर्नल अजय कृष्णा
नवादा ,7 मार्च(हि. स.)। भारतीय थल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल अजय कृष्णा ने कहा है कि रोजगार उन्मुख युवा ही समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं,जिसके लिए युवाओं को रोजगार का रास्ता अपनाना चाहिए। वे गुरुवार को नवादा के कृष्णा पैलेस में रेडटेप शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ उनके धर्मपत्नी आनंदित प्रियदर्शनी भी मौजूद थी ।
भारतीय सेना के अधिकारी कर्नल अजय कृष्णा ने कहा है कि युवा उद्यमी कृष्णा अब कई रोजगार उन्मुख कार्यों में जुड़ चुके हैं। नवादा में वैसे भी शोरूम की स्थापना की गई है, जो आजादी के बाद आज तक नहीं थी ।उन्होंने कहा कि रेडटेप शोरूम की स्थापना के बाद आम नागरिकों को बेहतर तरीके के समान मिलने शुरू हो जाएंगे ।बेहतर जूते तथा कपड़े की खरीदारी के लिए लोगों को पटना जाना पड़ता था। इस शोरूम के उद्घाटन के बाद अब बेहतर कपड़े चाहने वाले नागरिकों को पटना जाने की जरूरत नहीं है ।
उन्होंने कहा कि युवा रोजगार के लिए ज्यादा कोशिश करें। नौकरी के चक्कर में परेशान ना हो। इस अवसर पर रीजनल मैनेजर संदीप कुमार ,विकास कुमार, एक के शाही आदि उपस्थित थे। युवा व्यावसायिक कृष्णा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सामाजिक तथा रोजगार के क्षेत्र में विकास के लिए सबों का सहयोग की अपेक्षा की है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा