रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में शामिल हुए सांसद

 


भागलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। आसनसोल में आयोजित रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने भाग लिया। बैठक के दौरान उन्होंने भागलपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मालदा रेल मंडल में आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए संपूर्ण नागरिक सुविधाओं की बहाली, आवश्यक ट्रेनों के परिचालन एवं ठहराव, एफओबी/आरओबी/अंडरपास के निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण यात्री सुविधाओं से जुड़े विषयों को रेल अधिकारियों के समक्ष प्रमुखता से रखा।

बैठक में उपस्थित रेल अधिकारियों द्वारा सांसद द्वारा रखी गई सभी मांगों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सांसद अजय कुमार मंडल ने भीखनपुर गुमटी संख्या–1 एवं 2 पर जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुरूप अंडरपास स्वीकृत किए जाने के लिए डीआरएम, मालदा का आभार व्यक्त किया तथा निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का आग्रह किया।

भागलपुर को अलग रेल मंडल बनाए जाने की मांग को पुनः प्रमुखता से रखा गया। सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि भागलपुर संसदीय क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित एवं सुलभ रेल सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में वे लगातार रेल मंत्रालय एवं रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर