राष्ट्रीय स्तरीय शिविर के लिए विश्वविद्यालय में हुआ चयन
भागलपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर, एडवेंचर शिविर, यूथ फेस्टिवल एवं अन्य शिविरों के लिए टैलेंट पूल तैयार करने के लिए 10 स्वयंसेवक और 10 स्वयंसेविका का चयन किया जाना था। जिसका नाम 25 अगस्त तक निदेशक को भेजना था। इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक द्वारा पूर्व में ही महाविद्यालय को निर्देशित किया गया था कि सभी इकाई से पांच-पांच स्वयंसेवक चयन के लिए भेजे जाए। इस चयन में कुल 15 इकाइयों के लगभग 100 स्वयंसेवक सेविका ने प्रतिभाग किया। इस चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया था। जिसमें संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर निशा झा, मारवाड़ी कॉलेज कल्चरल काउंसिल की सदस्य प्रज्ञा राय, टीएनबी कॉलेज के अंशु कुमार एवं नीतू कुमारी को शामिल किया गया था। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शैलेश मिश्रा, वरुण तांती, डॉ उषा शर्मा, डॉ अजीत कुमार तथा सचिव क्रीड़ा परिषद् डॉ संजय जयसवाल उपस्थित थे। चयन का आधार स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना में 1 वर्ष पूरा होना और एक विशेष शिविर के आधार पर उनकी सांस्कृतिक दक्षता और एनएसएस के संदर्भ में उनकी जानकारी को बनाया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि भारत बंद की ऐलान की वजह से 15 इकाई के ही स्वयंसेवक सेविका चयन में भाग ले सके। अतः शेष बचे 15 इकाई के लिए 24 अगस्त को चयन सिविल आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी