राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च को, निकाला गया जागरूकता रथ
Mar 2, 2024, 14:14 IST
भागलपुर, 02 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर शनिवार को दक्षिण ग्रामीण बैंक के द्वारा जागरूकता रथ निकल गया। इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सीजेएम के द्वारा रवाना किया गया।
इस जागरूकता रथ के जरिए लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत होने वाले सभी वादों के निष्पादन को लेकर बताया जाएगा। साथ ही यह भी जानकारी दी जाएगी कि यह बिल्कुल निशुल्क होता है। जिसमें कोई भी अपने केस का निष्पादन तुरंत करा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द