रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व भाजपा का मंदिर सफाई अभियान शुरू
भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)।भाजपा भागलपुर के द्वारा रविवार को मुसहरी घाट स्थित शबरी मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सफाई की। 14-22 जनवरी तक तीर्थ स्थलों और मंदिरों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई किया जा रहा है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पार्टी के इसी कार्यक्रम को उन्होंने आज ऐतिहासिक शबरी मंदिर से प्रारंभ किया और उन्हें यहां स्वच्छता अभियान में भाग लेने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। आज इस कार्यक्रम में भाग लेकर वे बहुत आनंदित हैं। हमारे साधु-संतों ने सदैव युवा शक्ति को सर्वोपरि माना है। भाजपा कार्यकर्ता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक सफाई अभियान चलाएंगे।
जिला कार्यक्रम प्रभारी अभय घोष सोनू ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी सोच को प्रदर्शित करने वाले इस अभियान के उद्देश्यों को गति देने और उसके कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए हम प्रयासरत हैं। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, बंटी यादव, स्वेता सिंह, राजेश टंडन, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द