रामरेखा घाट पर पर्यटन विकास योजनाओं का मंत्री ने किया निरीक्षण

 


बक्सर, 02 जनवरी (हि.स.)। पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने बक्सर जिला में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण शुक्रवार को किया। उन्होंने जिले में पर्यटन विकास को गति देने के उद्देश्य से विभाग द्वारा तैयार प्रस्तावों की विस्तृत समीक्षा भी की। निरीक्षण के दौरान रामरेखा घाट एक्सपीरियंस सेंटर, रेस्टोरेंट, संपर्क पथ सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्यटकीय विकास योजनाओं का जायजा लिया।

साथ ही बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पटना के कार्यपालक अभियंता को सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। इस दौरान इन्होंने रामरेखा घाट पर नवनिर्मित लाईट एंड साउंड प्रोजेक्ट का भी अवलोकन किया और इसे बक्सर के पर्यटन को नई पहचान देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया। इसके साथ ही उन्होंने रामरेखा घाट के समग्र सौंदर्यीकरण एवं इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु विभागीय वास्तुविद को विस्तृत और व्यावहारिक प्रस्ताव तैयार कर विभाग को समर्पित करने का निर्देश दिया।

मंत्री प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार बक्सर में पर्यटन विकास को लेकर पूरी तरह संकल्पित है और पर्यटन की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा