रात्रि में हेलीकॉप्टर से नवादा के नारोमुरार गांव पहुंचेगा शहिद का शव
नवादा 24 दिसम्बर(हि. स.)। जम्मू कश्मीर के पूंछ राजौरी में ड्यूटी के दौरान तीन दिन पूर्व शहीद हुए नवादा जिले के लाल सैनिक चंदन कुमार का शव नवादा के सांसद चंदन सिंह के प्रयास से रविवार की रात्रि 10:00 बजे हेलीकॉप्टर से उनके गांव नारोमुरार पहुंचेगा। केंद्रीय प्रति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
नवादा के सांसद चंदन सिंह ने दिल्ली से जानकारी दी कि उन्होंने दो दिनों के प्रयास से केंद्रीय प्रति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय से मिलकर शहीद चंदन के शव को उनके गांव पहुंचाने के लिए प्रयासरत था। जबकि अन्य सैनिकों का अंतिम संस्कार जम्मू कश्मीर में ही करने का निर्णय लिया गया था।
सांसद ने बताया कि अमर शहिद के परिजन के भावनाओं से अवगत कराने पर केंद्रीय प्रतिरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आखिरकार शहीद चंदन के शव को नवादा के नारोमुरार उनके पैतृक गांव ले जाने का अनुमति दी। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि सैनिक विमान से शव को गया एयरपोर्ट लाया जाएगा। जहां से 10:00 बजे रात्रि को सेना के हेलीकॉप्टर से नवादा जिले के नारोमुरार शहिद के पैतृक गांव शव को लाया जाएगा।
सांसद चंदन सिंह ने कहा कि वह भी शहिद की अंतिम संस्कार में उनके गांव पहुंचकर शामिल होंगे तथा श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सांसद ने कहा कि शहिद के परिजनों को हर तरह की सहायता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा