राजेन्द्र प्रसन्ना की बांसुरी की धुन पर मगन हुए माॅडर्न के छात्र
भारतीय संस्कृति की रक्षा का लिया गया संकल्प
नवादा, 6 फरवरी(हि. स.)। स्पीक मैके और माॅडर्न इंगलिश स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एक संगीत समारोह का आयोजन मंगलवार को माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर के बहुद्देशीय सभागार में किया गया ।जिसमें ग्रैमी अवार्ड विजेता और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक राजेन्द्र प्रसन्ना नें जब अपनी बांसुरी की तान छेडी़ तो पूरा परिसर भाव विभोर हो गया| उनके साथ तबले पर बनारस घराने के उस्ताद राम कुमार एवं युवा बांसुरी वादक संस्कार ने मनमोहक जुगलबंदी कर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दे हज़ारों बच्चों को शास्त्रीय संगीत के महत्व एवं प्रभाव से परिचित कराया|
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ माॅडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष शिक्षाविद डाॅ.अनुज कुमार, स्पीक मैके के संयोजक मनीष कुमार, विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास, उप प्राचार्य मिथिलेश विजय एवं वरिष्ठ शिक्षक धर्मवीर सिन्हा ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया| तत्पश्चात सभी कलाकारों को विद्यालय के चेयरमैन डाॅ. अनुज कुमार ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया|
बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाले बांसुरी वादक प्रसन्ना ने मौके पर उपस्थित विद्यालय के बाद कलाकारों प्रज्ञा, अनुराधा, हर्ष, राधा इत्यादि को शास्त्रीय संगीत, गायन और वादन से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए| छात्रों का गायन और वादन सुन उन्होंने चेयरमैन डाॅ अनुज एवं संगीत शिक्षकों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह तीसरी बार इस विद्यालय में प्रस्तुति दे रहे हैं और जिस तरह यहाँ बच्चों को शास्त्रीय संगीत और लोक संस्कृति के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित किया जा रहा है वह अद्भुत और अत्यंत सराहनीय है| इस अवसर पर विद्यालय के हज़ारों छात्र एवं कुंती नगर शाखा के सभी शिक्षक उपस्थित थे|
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा