राजस्व वसूली में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : चंद्रशेखर
एडीएम ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण,दिए कई निर्देश
नवादा, 16 मई(हि. स.)।नवादा के अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने बृहस्पतिवार को मेसकौर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच की। जांच के क्रम में एडीएम ने सभी दस्तावेज, दाखिल खारिज, मोटेशन जमाबंदी, परिमार्जन, स्टोर रूम सहित कार्यालय के विभिन्न पंजियों की जांच की। मेस कौर अंचलाधिकारी अभिनव राज को निर्देश दिया गया कि एलपीसी, जाती, आवासीय ,निवास, आय सहित म्यूटेशन के आवेदनों को निष्पादन समय से करें।
अंचल अधिकारी अभिनव राज ने बताया कि एडीएम के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया इसके अलावे बेहतर कार्य के लिए कई निर्देश भी दिए गए। अपर समाहर्ता ने कहा कि राजस्व वसूल में कोताही नहीं बरती जानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी मेहनत से कम करें ।ताकि बेहतर तरीके से सरकारी राजस्व की वसूली हो सके ।उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा मानदंडों को पूरा नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सभी राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।
हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा