राजस्व एवं भूमि सुधार योजनाओं की समीक्षा, प्रधान सचिव ने की बैठक
भागलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर के समीक्षा भवन में गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव सी.के. अनिल की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले में संचालित राजस्व एवं भूमि सुधार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रधान सचिव का पौधा एवं मंजूषा पेंटिंग भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विभाग से जुड़े कई वरीय पदाधिकारी और अधिकारीगण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के बाद प्रधान सचिव सी.के. अनिल ने कहा कि जिले में राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम जनता से जुड़े मामलों का त्वरित और पारदर्शी निपटारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को समय पर लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि भूमि विवादों का शीघ्र समाधान हो और राजस्व व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए। बैठक में योजनाओं की प्रगति, लंबित मामलों और सुधारात्मक कदमों पर विस्तार से चर्चा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर