रहस्यमई तरीके से नवादा से 5 बालक लापता, मचा कोहराम
नवादा, 1 जुलाई (हि. स.)। नवादा जिले के धमाल थाने के तुर्कावन गांव से पांच लड़के रहस्यमय तरीके से लापता हो गये है, जिसकी सूचना सोमवार को परिजनों ने थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है।इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के तनिष्क कुमार ,कुंदन कुमार, पंकज कुमार, छोटू उर्फ रणधीर कुमार, रिशु कुमार रविवार की शाम से ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं,जिसकी सूचना सोमवार को ग्रामीणों ने आकर थाने को दी है। पुलिस इसे एक गंभीर मामला मानते हुए जांच कर रही है ।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि अपहरणकर्ता गिरोह के लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है ।सभी लड़कों का उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है। पुलिस का मानना है कि इतने कम उम्र के बच्चों का लपता होना एक गंभीर मामला है ।समाज में बच्चों को जागरूक करना जरूरी है ।ताकि वह किसी अपराधियों के चंगुल में पड़कर बर्बाद ना हो जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा