रमेश बाबू का निधन कोसी-सीमांचल के लिए अपूरणीय क्षति: संतोष कुशवाहा
पूर्णिया,4 जुलाई (हि. स.)। पूर्णिया में आधुनिक शिक्षा के अग्रदूत विद्या विहार शिक्षण संस्थान समूह के संस्थापक, पूर्णिया में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में क्रांति के झंडाबरदार ब्रजेश ऑटोमोबाइल के निदेशक रमेश चंद्र मिश्रा का असामयिक निधन कोसी-सीमांचल के लिए अपूरणीय क्षति है।मैने अपना अभिभावक और शुभचिंतक आज खो दिया।उक्त संवेदना पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को रमेश चन्द्र मिश्रा जी के पटना में इलाज के दौरान हुए निधन के उपरांत व्यक्त की।
कुशवाहा ने कहा कि रमेश बाबू ने व्यवसायिक जीवन के साथ -साथ सामाजिक जीवन का भी बखूबी निर्वहन किया। उन्होंने शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में जो योगदान किया उसका अप्रत्यक्ष लाभ पूरे सूबे को तो प्रत्यक्ष लाभ कोसी-सीमांचल के लोगों को मिला। हम उनके सामाजिक योगदान को कदापि नही भूल सकते हैं।संवेदना व्यक्त करने वालों में जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह,संजय राय, नीलू सिंह पटेल,जेडीयू युवा जिलाध्यक्ष राजू मण्डल,राजेश गोस्वामी,सुशांत कुशवाहा आदि शामिल हैं।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा