रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य का कार्य नहीं: जीतू
अस्पताल में तीन रक्तवीरों ने किया रक्तदान
नवादा ,26 मई(हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौआकोल में क्षत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा एवं जिला सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू की मौजूदगी में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रखण्ड के तीन युवकों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर मौजूद समाजसेवी जितेंद्र प्रताप जीतू ने रक्तवीरों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है और इससे बढ़कर कोई और दूसरा पुण्य और समाजसेवा का कार्य भी नहीं है। रक्त की एक बूंद किसी दूसरे मरीज के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकती है। इसलिए मनुष्य को दूसरे की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिला में वे रक्तदान के लिए लगातार लोगों को प्रेरित करते हैं। एवं उनकी संस्था एवं कार्यकर्ता विषम परिस्थिति में हमेशा जरूरतमंद मरीजों को रक्त दान करती रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा