रंगदारी मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामद

 

भागलपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले के क्षतातारपुर थानान्तर्गत एक कोचिंग संलाचक अरूण कुमार से रंगदारी मांगने के मामले में मुख्य अभियुक्त विक्की राजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी रविवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने दी।

सिटी एसपी ने बताया कि अभियुक्त विक्की राजपाल द्वारा कोचिंग संचालक से पूर्व से ही जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगा जा रहा था। बीते 24 नवंबर को उक्त अभियुक्त एवं इनके सहयोगी (सोनु मंडल) द्वारा कोचिंग में आकर रंगदारी मांगा गया, नहीं देने पर कमर में कट्टा सटाकर कोचिंग संलाचक के काउंटर (गल्ला) से 50 हजार रूपया लूट लिया गया तथा अभियुक्त के खाते में पचास हजार रूपये और भेजने के लिए कहा गया।

कोचिंग संचालक द्वारा भय के कारण 25 नवंबर को खाते में 30,000 रूपया भेजा गया। पुनः अभियुक्त द्वारा 14 दिसंबर को उक्त कोचिंग संचालक से 05 लाख रूपये रंगदारी की मांग की, नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी गयी। कोचिंग संचालक द्वारा मजबूरन 16 दिसंबर को को तातारपुर थाना में जाकर लिखित शिकायत दी गयी। जिस संदर्भ में तातारपुर थाना कांड संख्या-171/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक, भागलपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी एवं मानवीय आसूचना का संकलन करते हुए उनके ठिकानों पर लागातार छापामारी करते हुए मुख्य अभियुक्त विक्की राजपाल को सबौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर इनके घर से 02 देशी कट्टा एवं 01 कारतुस बरामद किया गया। शस्त्र बरामदगी के संदर्भ में भी अलग से प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त विक्की राजपाल का अपराधिक इतिहास रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर