युवाओं ने मकर संक्रांति पर किया खिचड़ी भोज व कंबल वितरण का आयोजन

 




अररिया 14 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के छुआपट्टी स्थित एसके रोड में मकर सक्रांति के अवसर पर स्वर्गीय मनीष जैन की स्मृति में गरीब एवं असहाय लोगो के बीच खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में गरीब व असहाय लोगों के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

मौके पर रिशु जैन ने बताया की स्व. मनीष जैन की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर खिचड़ी भोज और सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कहा की कोई भी गरीब व असहाय व्यक्ति धन के आभाव में पर्व मनाने से वंचित न रह जाय। आमलोगों के तरह वे भी उत्साहपूर्वक पर्व मना सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर