युवा समागम सह जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में शामिल होगी जिले की युवा टोली
भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मिलर हाई स्कूल के प्रांगण से आयोजित युवा समागम में शामिल होने युवा कार्यकर्ताओं की टोली गुरुवार को पटना रवाना हुई।
प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू ने कहा कि विवेकानंद जयंती के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से युवा समागम का आयोजन किया गया है। इसमें भागलपुर से हजारों युवा शामिल होने रवाना हुए हैं।
जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा कि पटना में होने वाले युवा समागम का संदेश देशव्यापी होगा। यह युवा समागम प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र में यह संदेश पहुंचाएगी की बिहार के युवा अब सत्ताधारी चाचा-भतीजे की इस सांठगांठ वाली सरकार के तानाशाही और भ्रष्टाचारी रवैया से पूरी तरह अवगत हो चुकी है। आने वाले चुनाव में उन्हें उखाड़ फेंकने को संकल्पित है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा