युवा कांग्रेस 18 वर्ष से 24 वर्ष के युवाओं को कर रही जागरूक

 


भागलपुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाने और उन्हें प्रधानमंत्री बनने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसको लेकर विशेष तैयारी अभी से शुरू हो गई है। विशेष तौर पर 18 वर्ष से 24 वर्ष के युवाओं को जागरूक करने का काम भारतीय युवा कांग्रेस कर रही है जिसमें पहली बार वोट देने वाले युवा भी शामिल हैं। भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा पूरे देश में मेरा पहला वोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है। बिहार प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के अनुसार यह भागलपुर में भी आयोजित की गई है। जिसमें उन युवाओं को जोड़ा जा रहा है जिसका उम्र 18 वर्ष पूरा हो चुका है और वह इस बार 2024 के चुनाव में पहली बार अपना मतदान का प्रयोग करेंगे। साथ ही 24 वर्ष तक के युवाओं को इसमें जोड़ने का कार्य काफी तेज रफ्तार से चल रहा है। जिसका मूल मकसद है 2024 में कांग्रेस को भारी बहुमत से विजई दिलाना और राहुल गांधी को इस बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। यह जानकारी शनिवार को प्रेस वार्ता कर भागलपुर के युवा कांग्रेस प्रवक्ता विकास सिंह ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा