युवती ने सगे पिता पर लगाया बेचने का आरोप

 


भागलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से सगे पिता द्वारा बेटी को किसी के हाथों बेचने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। पिता को यह बात मोबाइल पर करते सुन बेटी भागकर अपने फुआ के घर चली गई। इस मामले को लेकर युवती काफी डरी और सहमी हुई है।

उल्लेखनीय हो कि सुल्तानगंज के एक गांव के रहनेवाली युवती ने अपने पिता के द्वारा यूपी के एक लड़का को बेचने ले जाने की बात होने पर किसी तरह घर से भागकर फुआ के घर पहुंच गई। फिर मामला सुलतानगंज थाना पहुंचा। लड़की ने अपनी आपबीती थाने में बताई। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा