यातायात व्यवस्था को लेकर डीएसपी ने सड़क का अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी

 


भागलपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के आदेश पर गठित टीम ने काम करना शुरू कर दिया है। शनिवार को भागलपुर डीएसपी यातायात आशीष कुमार सिंह ने खुद कमान संभाली और शहर के कई सड़कों के लूप लाइन में जाकर निरीक्षण किया।

इस दौरान सड़क किनारे गिरे गिट्टी, बालू और ईट को जब्त करते हुए मालिक पर कार्रवाई भी की गयी। डीएसपी ने शहर वासियों को यह चेतावनी भी दी कि अगर सड़कों के किनारे किसी तरह का सामान आप घर बनाने के लिए गिराते हैं तो उन्हें तुरंत हटाएं। अन्यथा जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

उल्लेखनीय है कि भागलपुर के शहरी क्षेत्र में हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। इसका मुख्य कारण सड़क किनारे अवैध रूप से लगे दुकान, वाहन पार्किंग के साथ साथ घर बनाने के लिए ईट, गिट्टी, बालू और सीमेंट का रखना है, जिससे शहर में आने जाने वालों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा