मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

 


नवादा, 18 जून(हि. स.)। जिले के नक्सल थाली थाना क्षेत्र के खैरा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जोरदार टक्कर मे एक बाइक चालक समेत दो युवक की मौत हो गई। घटना में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा 112 पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही 112 पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी को इलाज के लिए अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने दो युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।वहीं महिला समेत तीन घायलों को सीएचसी मे इलाज किया जा रहा है।

मृतक युवक की पहचान झारखंड राज्य के कोडरमा जिला अंतर्गत सतगांवा थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव निवासी जहीर खान के 26 वर्षीय पुत्र औरंगजेब खां के रूप मे किया गया।वहीं घायल महिला की पहचान मृतक युवक के भाभी निखत खातुन पति जुबैर खान के रूप मे किया गया।

दूसरे बाइक पर सवार घायल युवक अकबरपुर थाना क्षेत्र के धोबघटी गांव के विनय प्रसाद के पुत्र सुमीत कुमार तथा संतोष प्रसाद के पुत्र निर्बल कुमार के रूप मे किया गया।जख्मी निर्बल कुमार को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया।

नक्सल थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना के एस आई गिरधारी सहनी को घटनास्थल पर भेज कर जायजा लिया गया और मृतक युवक की सूचना मृतक के परिजन को दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा