मोजाहिदपुर कोबी बाड़ी टाबर में रखे सामान में लगी भीषण आग

 




भागलपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोबी बाड़ी स्थित टावर के नीचे रखें सामान में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान होने की बात सामने आ रही है। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझता तब तक लाखों रुपये के समान चलकर राख हो चुके थे। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। उल्लेखनीय हो कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे ही आगजनी की घटना भी बढ़ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा