मुकबधिर गर्भवती महिला के साथ मुंह बोले भाई ने किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
Jul 2, 2024, 18:13 IST
भागलपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र में एक मुकबधिर गर्भवती महिला के साथ उसके ही मुंह बोले भाई ने दुष्कर्म किया था। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने इशाकचक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद बीते देर शाम पीड़िता के घर वालों ने ही आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने मंगलवार को कहा कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है, जिसके रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि भी हुई है। आरोपी को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा