मिर्जापुर मोहल्ले में युवती ने की आत्महत्या, मचा कोहराम
नवादा, 11 नवम्बर(हि. स.)। नवादा नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में युवती ने शनिवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया। युवती वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के खोजपुरा निवासी मंटू कुमार की पुत्री है।
बताया जा रहा है कि युवती अपने पिता के साथ मिर्जापुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच शनिवार को अचानक वह घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।
थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आत्महत्या के कारणों की सघनता से जांच की जा रही है ।वैज्ञानिक तरीके से जांच के बाद सारे रहस्यों से पर्दा उठ जाएगा। इस संबंध में मृतक के परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है ।जिससे साफ जाहिर है कि आत्महत्या के पीछे जरूर कोई गंभीर मामला है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा