मिथुन यादव निर्विरोध चुने गए जिला परिषद अध्यक्ष

 




भागलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को हुए चुनाव में मिथुन यादव निर्विरोध चुने गए। आज जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें एक ही प्रत्याशी मिथुन यादव ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया था। उन्हें निर्विरोध जिला परिषद अध्यक्ष के लिए चुन लिया गया है। चुनाव प्रक्रिया के बाद जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया।

मिथुन यादव के समर्थक काफी खुश दिखे और खुशी का इजहार उन लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मिठाइयां बाँटकर किया। इस मौके पर मिथुन यादव ने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष पद पर मैं निर्विरोध चुना गया हूं। इसका मैं पूर्ण रूपेण कर्तव्य निष्ठा से पालन करूंगा और रुके हुए कार्य जो पहले अध्यक्ष के समय में नहीं हो पाया था। वह सब पूरा करूंगा। जो भी नई योजनाएं होंगी उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य करूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा