मानदेय भुगतान को लेकर विद्यालय रात्रि प्रहरी का एक दिवसीय भूख हड़ताल
Sep 11, 2024, 16:42 IST
भागलपुर, 11 सितंबर (हि.स.)। बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ के बैनर तले विद्यालय के रात्रि प्रहरियों ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल किया। रात्रि प्रहरियों का कहना है कि बीते 5 महीना से हम लोगों को वेतन नहीं मिला है।
हम लोग पांच हजार के मानदेय पर काम करते हैं। उसमें भी समय पर हम लोगों को वेतन नहीं दिया जाता है। हम लोगू को ऑफलाइन के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। जब हम लोग परेशान हो जाते हैं तो हम लोगों को वेतन दिया जाता है। यदि एक दिवसीय भूख हड़ताल करने के बाद भी हम लोगों की मांग पूरा नहीं होता तो हम लोग भागलपुर से लेकर पटना तक आंदोलन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर