मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं सेवन के विरुद्ध नियमित करे छापामारी:डीएम

 


पूर्वी चंपारण,20 जनवरी (हि.स.)। जिला समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में आयोजित एन कोर्ड की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने एवं इसके सेवन के विरुद्ध लगातार छापामारी करें एवं पकड़े गए लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। उन्होने जिले के नेपाल बॉर्डर सटे खासकर रक्सौल, आदापुर, घोड़ासहन,ढाका के क्षेत्र में लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया।

बैठक में डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि पुलिस और एसएसबी के समन्वय से पिछले 6 माह में 100 से अधिक नारकोटिक्स कांड प्रतिवेदित हुए है, जिसमें 1755 केजी गांजा 28.1 किलो चरस तथा 81.2 ग्राम स्मैक जप्त किया गया है एवं पकड़े गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। ज्यादातर कारवाई रक्सौल घोड़ासहन एवं ढाका में की गई है। वही रक्सौल एसएसबी 47वीं बटालियन के कमांडेट ने बताया कि पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 27 मामले दर्ज किये गये है,जिसमे गांजा,चरस व स्मैक के साथ भारी मात्रा में कफ सिरप भी पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है एवं दो गाड़ियां भी पकड़ी गई हैं। मादक पदार्थ अधिकांश रूप से नेपाल के रास्ते जिला में आ रहा है जबकि कई तरह के प्रतिबंधित ड्रग्स भारत से नेपाल की तरफ जा रहा है। इस पर सीमा सुरक्षा बल के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी 71वीं बटालियन के कमांडेट ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से कल 13 रेड किए गए हैं जिसमें 36 किलोग्राम गांजा,चरस,ब्राउन शुगर जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रग्स दुकानों पर भी छापेमारी की गई है एवं दुकान भी सील किए गए हैं।

कमांडेंट 20वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल सीतामढ़ी के द्वारा बताया गया कि पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में 80 किलो गांजा तथा 2700 कफ सिरप पकड़ा गया है।

बैठक में अपर सामहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, सहायक पुलिस अधीक्षक हेमंत सिंह, उपायुक्त कस्टम विभाग, सिविल सर्जन, औषधि नियंत्रक, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, अधीक्षक मध् निषेध, प्रतिनिधि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रक्सौल के रास्ते नेपाल में यूरिया ले जाने की शिकायत मिल रही है जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एसएसबी और पुलिस के साथ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बॉर्डर एरिया में खाद के सभी दुकानदारों की सूची अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल को उपलब्ध करा दी जाए एवं नियमित रूप से इन दुकानों के स्टॉक वेरिफिकेशन किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार