महिलाओं के खिलाफ हो रहे यौन हिंसा के खिलाफ प्रतिवाद सभा

 


भागलपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। देशभर में महिलाओं और बच्चों के साथ जारी यौन हिंसा के खिलाफ जनप्रिय महिला स्वावलंबन समिति के द्वारा बुधवार को भागलपुर के परबत्ती स्थित जनप्रिय कार्यालय से रैली निकाली गयी। बहुत हो चुका अब न सहेंगे, दो-दो हाथ हम भी करेंगे, अब तोड़ दी हर दीवारों को, हम देंगे सज़ा गुनहगारों को आदि नारा लगाते यह रैली उर्दुबजार, रामसर और लहेरी टोला होते स्टेशन चौक पहुंच कर वहां प्रतिवाद सभा किया गया।

प्रतिवाद सभा की अध्यक्षता समिति के संयोजक रेखा कुमारी और संचालन इकराम हुसैन शाद ने किया। प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए जनप्रिय महिला स्वावलंबन समिति की संयोजक रेखा कुमारी ने कहा कि समाज और सरकार दोनों महिलाओं और बच्चों के प्रति गंभीर नहीं है। आये दिन देश में कही न कही यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, उत्पीड़न का महिलाएं और बच्चियां शिकार हो रही है। जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के संरक्षण के लिए जितने भी कानून बने है वो कागजों, फाइलों, नेताओं के भाषणों और न्यायालय तक सिमटा हुआ है।‌

अमरीना सेराज, पिंकी देवी, रेखा देवी और सुमन देवी ने कहा बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महादलित समुदाय के 15 वर्षीय बच्ची का बलात्कार और हत्या, महाराष्ट्र के बदलापुर के साढ़े तीन साल के मासूम बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न और बंगाल के डॉक्टर के बलात्कार के बाद हत्या ये घटनाएं बताती है कि पुरुषों में महिलाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है। वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण, एनुल होदा, आदि ने प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार उठाये। कही भी यौन हिंसा, उत्पीड़न आदि जैसे मामलों में प्रशासन तुरंत कार्यवाही करें। ऐसे मामलों में तुरंत कार्यवाही नहीं करने वाले पुलिस और अधिकारियों पर कठोर से कठोर सजा दी जाए। उक्त अवसर पर मो बाकिर हुसैन, पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, पिंकी देवी, बाबूलाल कुमार, सोनाक्षी कुमारी, रागिनी कुमारी, खुशी कुमारी, प्रीति कुमारी, उज्ज्वल घोष, फरहीन, अमरुन निशा, रोशनी कुमारी, रवि कुमार, जगवीर मंडल, सुभाष प्रसाद, श्रवण कुमार सहनी, आशीष राज, पारस कुंज सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर