महिला ने कंपनी के कर्मचारी पर लगाया छेड़खानी का आरोप
भागलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में संचालित सैन एंड पंडित कंपनी में टिकट काउंटर पर काम करने वाली एक महिला कर्मी ने मंगलवार को कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और कैशियर पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार उसने सितंबर महीने में नौकरी ज्वाइन की थी और उसकी ड्यूटी प्ले ग्राउंड के टिकट काउंटर पर लगाई गई थी।
महिला ने आरोप लगाया कि एक दिन बारिश के दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर विश्वजीत सिंह ने उसे कैशियर विकास कुमार के साथ भेजा। इसी दौरान रास्ते में विकास ने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़कर आपत्तिजनक हरकत की। पीड़िता का कहना है कि जब उसने इस घटना की शिकायत प्रोजेक्ट डायरेक्टर और अन्य कर्मियों से की तो उसे नजरअंदाज करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर विश्वजीत सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि महिला पर 35 हजार रुपये के गबन का आरोप है। उनके मुताबिक कैश में हेराफेरी सामने आने के बाद मानवीय आधार पर राशि माफ कर नौकरी से हटाने की बात कही गई थी। इसके बाद महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाना शुरू किया।
महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित आवेदन मिले हैं। एक तरफ गबन, तो दूसरी तरफ छेड़खानी के आरोप हैं। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर