महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
भागलपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। जिले के सनोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहायल गांव में पति-पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।
बीते रात्री करीब 8:30 बजे लक्ष्मी देवी (27) ने जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि लक्ष्मी देवी अपने बड़े पापा के पास जाना चाहती थी, क्योंकि उनके बड़े पापा का एक्सीडेंट हुआ था। किसी कारणवश पति मुनिलाल शर्मा ने जाने से मना कर दिया। जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। पति के बाहर जाते ही जहर खा लिया। जब यह पता चला तो परिवार वालों ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की सास सातो देवी ने कहा कि बेटा और बहू के बीच झगड़ा हुआ था। लेकिन उन्होंने सोचा कि यह सामान्य घरेलू विवाद है।
उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लक्ष्मी देवी इतना बड़ा कदम उठा लेगी। घटना की सूचना मिलते ही सनोखर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। अब प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी