महिला की मौत पर परिजन ने निजी क्लीनिक में किया हंगामा
भागलपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र स्थित राधिका क्लीनिक में मंगलवार को एक महिला की मौत को लेकर परिजन ने जमकर बवाल काटा। महिला की मौत मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान हो गई। बताया जा रहा है कि एक गर्भवती महिला को बीते 24 मार्च को राधिका क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां पर ऑपरेशन के बाद महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। इसके बाद डॉक्टर ने महिला को घर भेज दिया। घर आने के दो दिन बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन ने राधिका क्लीनिक के डॉक्टर से संपर्क किया और फिर अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद यहां पर डॉक्टरों ने दो इंजेक्शन दिया, जिसके बाद कुछ देर तक महिला को दर्द से राहत मिली,लेकिन फिर अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी।
गंभीर स्थिति में महिला के परिजन ने उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि नवजात शिशु सुरक्षित है। मृतका की पहचान कमनूम निशा (35) के रूप में की गई है। इधर, मौत की सूचना पर परिजन आक्रोशित हो गए और सन्हौला स्थित राधिका क्लीनिक में जमकर हंगामा किया। परिजन का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के दौरान इलाज में गड़बड़ी की है। जिसके कारण महिला के पेट में खराबी आ गई और इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गयी। इधर घंटो चले हंगामा के बाद राधिका क्लीनिक के संचालक ने परिजन से बातचीत कर उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन शांत हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा